उत्तराखंड: तीरथ सिंह रावत ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) की बीजेपी आलाकमान को इस्तीफा की पेशकश करने के बाद अब राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा. रावत देर रात करीब 11 बजे राजभवन पहुंचे थे. राजभवन जाने के दौरान सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे मौजूद और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल भी रहे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने राज्यपाल को इस्तीफा दिया है. मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह जेपी नड्डा और समेत तमाम दूसरे नेताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा किसंवैधानिक व्यवस्था के तहत जो भी व्यवस्थाएं हैं उसका सम्मान होना चाहिए. आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों से वह दिल्ली में थे और 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने जेपी नड्डा से दो बार मुलाकात की.

कोरोना काल में उठाए कई कदम: तीरथ सिंह

शुक्रवार को दिल्ली से देहरादून लौटने के बाद तीरथ सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने अपने तीन महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. सीएम तीरथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम हर विभाग मे नियुक्तियां करने जा रहे है. यह प्लान हमारा तैयार था बस मुझे घोषणा करनी थी. सीएम ने कहा कि हम बहुत बड़ी संख्या में नियुक्तियां देने जा रहे हैं. तीरथ सिंह ने कहा कि मेरे कार्यकाल में कोरोना से प्रभावित लोगों को कई तरह की मदद हमारी सरकार ने दी. इस दौरान सबसे ज्यादा प्रभावित परिवहन क्षेत्र प्रभावित हुआ है. कोरोना से निजात पाने के लिए कई कारगर कदम सरकार ने उठाये हैं.

शनिवार 3 बजे होगी बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक

कल यानी शनिवार को राज्य में बीजेपी के विधानमंडल दल की बैठक होगी. विधानमंडल दल की ये बैठक पार्टी मुख्यालय में दोपहर 3 बजे से होगी. उत्तराखंड प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे. पार्टी ने इस बैठक में बीजेपी के सभी विधायकों को रहने के लिए कहा गया है और इस बाबत सभी विधायकों को सूचित भी कर दिया गया है. वहीं बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को उत्तराखंड के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया है और वो कल राज्य में मौजूद रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here