वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे की तैयारी, मीडियाकर्मियों के जाने पर रोक

वाराणसी में आज ज्ञानवापी सर्वे के कारण किसी भी प्रकार के विरोध करने वालों के जमावड़े पर रोक रहेगी. आने जाने वाले पर रखी जा रही पैनी नजर. काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार से पहले ही मीडियाकर्मियों को रोक दिया गया है. सर्वे के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे और विडियोग्राफी पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट के इनकार के बाद शनिवार की सुबह दोबारा सर्वेक्षण टीम पहुंची। सिविल जज (सीनियर डिविजन) अदालत के आदेश पर आज से दोबारा सर्वे शुरू कराया गया। पहले ही इसकी जानकारी कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्र, स्‍पेशल कमिश्‍नर विशाल सिंह की ओर से संबंधित पक्षों के साथ ही डीएम और पुलिस कमिश्‍नर को पत्र भेजकर दी थी।

जिला प्रशासन ने हिंदू और मुस्लिम पक्ष के लोगों के साथ बैठक कर सर्वे के दौरान शांति-व्‍यवस्‍था बनाए रखने की अपील की है। आज सुबह 8 बजे से सर्वे शुरू का कार्य शुरू कराया गया। अदालत की ओर से तय समय के अनुसार सर्वे चार घंटे यानी दोपहर 12 बजे तक चलेगा। सर्वे पूरा होने तक लगातार जारी रहेगा। सर्वे रिपोर्ट 17 मई को अदालत में पेश की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here