अमृतसर पहुंचे उपराष्ट्रपति, श्री हरमंदिर साहिब में टेका माथा

देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका और अरदास की। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने लंगर में चखा। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का जोरदार स्वागत किया। इससे पहले धामी ने मीडिया से कहा था कि गुरुद्वारा की शीर्ष संस्था ‘बंदी सिंह’ (सिख कैदियों) की रिहाई के लिए उपराष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी देगी।

उन्होंने कहा कि यह मुद्दा समुदाय के लिए सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सिख कैदियों को सजा पूरी होने के बाद भी रिहा नहीं किया गया है। पिछले महीने एसजीपीसी ने सिख कैदियों की रिहाई के मुद्दे पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बैठक के लिए समय मांगा था। उधर, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अमृतसर दौरे के समय सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। इसके बाद उपराष्ट्रपति जलियांवाला बाग पहुंचे यहां शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here