नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने उप-राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के उम्मीदवार और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जस्टिस रेड्डी का करियर उल्लेखनीय रहा है और उनके जैसा व्यक्ति अगर उप-राष्ट्रपति बनता है तो इस पद की गरिमा और भी बढ़ेगी। उन्होंने सभी दलों और सदस्यों से रेड्डी को समर्थन देने की अपील की।
गुरुवार को जस्टिस रेड्डी ने नामांकन दाखिल करने के बाद केजरीवाल से मुलाकात की और आप का समर्थन मांगा। इसके बाद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में पार्टी ने आधिकारिक तौर पर रेड्डी की उम्मीदवारी के पक्ष में खड़े होने का निर्णय लिया।
इस बार उप-राष्ट्रपति पद के लिए सत्ता पक्ष से राधाकृष्णन और विपक्ष की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी चुनाव मैदान में हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद रेड्डी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मौजूदगी में कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति का नहीं, बल्कि उस भारत के विचार का है जहाँ संसद पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करती है, असहमति का सम्मान होता है और संस्थाएं स्वतंत्र तथा निष्पक्ष होकर जनता की सेवा करती हैं।