एशियन चैंपियनशिप में जीत: लाडवा की एयर राइफल खिलाड़ी रमिता जिंदल ने जीता सिल्वर व कांस्य

एयर राइफल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लाडवा की रमिता जिंदल ने चीन में चल रही एशियन चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए देश का गौरव बढ़ाया है। रमिता ने टीम व व्यक्ति एयर राइफल इवेंट में सिल्वर व कांस्य पदक जीता, जिससे परिवार में जश्न है। 

परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। एडवोकेट अरविंद जिंदल ने बताया कि उनकी बेटी रमिता जिंदल ने एशियन चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर व 10 मीटर व्यक्ति एयर राइफल इवेंट में कांस्य पदक जीता है। उनकी बेटी ने खूब मेहनत व लगन के साथ इस मुकाम को हासिल किया है। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रमिता जिंदल इस चैंपियनशिप में देश का नाम जरूर रोशन करेगी। आज उन पर पूरे देश को गर्व है।

अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनी रमिता 
कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने कहा कि रमिता जिंदल ने ये पदक जीतकर देश का गौरव विश्व स्तर पर बढ़ाया है। पूरे देश को उन पर नाज है। उन्होंने साबित कर दिया है कि बेटियां कहीं पर भी कमजोर नहीं हैं। देश का गौरव बढ़ाने में वे बहुत आगे हैं। आज रमिता दूसरी बेटियों के लिए भी प्रेरणा बन चुकी है। इस बेटी ने अधिवक्ता अरविंद जिंदल के साथ पूरे परिवार का मान बढ़ाने का काम किया है। 

विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि रमिता जिंदल ने एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर व कांस्य पदक जीत कर कुरुक्षेत्र के साथ साथ हरियाणा का नाम रोशन किया है। इस बेटी पर पूरे प्रदेश वासियों को गर्व है। रमिता ने प्रदेश की सारी बेटियों को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here