रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलना चाहते हैं, लेकिन इस बैठक के लिए उचित तैयारी की जरूरत है, ताकि इसका कुछ नतीजा निकल सके। पुतिन ने टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा, मैं (ट्रंप के साथ) बैठक करना चाहता हूं, लेकिन इसके लिए तैयारी इस प्रकार होनी चाहिए कि इससे परिणाम मिलें। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप से मिलने पर खुशी होगी।
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब हाल ही में सऊदी अरब में रूस और अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों की बैठक हुई है। इस बैठक में दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने के तरीकों पर चर्चा की गई। उन्होंने सऊदी अरब में रूसी और अमेरिकी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत की सराहना की। पुतिन ने यह भी कहा कि ट्रंप ने यह माना है कि यूक्रेन के मुद्दे का समाधान उतनी जल्दी नहीं हो सकता, जितना पहले उन्होंने सोचा था।