बारिश से एनसीआर में जलभराव और जाम, दिल्लीवासियों को मिली गर्मी से राहत

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहावना हो गया है, लेकिन सड़कों पर पानी भरने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नोएडा में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलर्ट जारी किया है।

फरीदाबाद में मूसलाधार बारिश से जलभराव
फरीदाबाद में बीते तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हुई, जिससे दिल्ली-मथुरा रोड पर पानी भर गया। महज एक घंटे की बारिश में ही जगह-जगह जलभराव हो गया। हालांकि इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली, लेकिन ट्रैफिक जाम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं।

दिल्ली में झमाझम बारिश, सड़कें बनीं तालाब
मंगलवार को हुई तेज बारिश ने राजधानी का तापमान गिरा दिया। लेकिन आईटीओ, कनॉट प्लेस, आश्रम और द्वारका जैसे इलाकों में पानी भर जाने से वाहनों की रफ्तार थम गई। कई लोग समय पर दफ्तर नहीं पहुंच सके। बीते 24 घंटों में दिल्ली में 10.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे तक 1.6 मिमी वर्षा हुई। इस दौरान अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब ढाई डिग्री कम रहा।

मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम को हल्की बारिश की संभावना है। 29 और 30 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में छिटपुट बारिश का अनुमान जताया गया है। विभाग के अनुसार इस हफ्ते हवा की गुणवत्ता भी सामान्य बनी रहने की उम्मीद है।

अगस्त में सामान्य से अधिक बारिश
आंकड़ों के अनुसार, बीते 12 साल में यह तीसरी बार है जब अगस्त में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। पिछले साल भी सफदरजंग वेधशाला में सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी। इस बार भी अगस्त में अब तक 61 प्रतिशत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। 2020 और 2023 के बाद लगातार दूसरे साल अगस्त में सामान्य से अधिक वर्षा का सिलसिला जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here