राजधानी दिल्ली और एनसीआर में मौसम का मिज़ाज लगातार बदल रहा है। कभी तेज धूप निकलती है तो कुछ ही देर में काले बादल घिर आते हैं और तेज बारिश शुरू हो जाती है। मंगलवार को नोएडा के कई सेक्टरों—जैसे 31, 39, 51, 125 और 126—में झमाझम बारिश हुई, जिससे उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 अगस्त को भी दिल्ली-एनसीआर में आंधी और बारिश की संभावना बनी रहेगी। इन दिनों अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री तक रह सकता है। वहीं, 22 अगस्त को आसमान में बादल छाए रहने के बाद बारिश की संभावना जताई गई है। इस दिन अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 23 डिग्री रहने का अनुमान है।
इसके बाद 23 और 24 अगस्त को भी क्षेत्र में आंधी और तेज बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम में इस बदलाव से लोगों को फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।