पश्चिम बंगाल: नेताजी की जयंती पर भिड़े टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ता

पूरा देश आज नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मना रहा है। पश्चिम बंगाल में भी जगह-जगह इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस खास मौके पर एक कार्यक्रम के दौरान टीएमसी और बीजेपी समर्थकों के बीच हाथापाई हो गई। इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की और लाठियां चलाई गईं। पुलिस के बीच बचाव करने के बावजूद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता मानने को तैयार नहीं हो रहे थे।

जानकारी के अनुसार, यहां बीजेपी विधायक पवन सिंह एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर ये विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था, लेकिन इस दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी हमला किया और देखते ही देखते बात इतनी बड़ गई कि बीच-बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा।

न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए बीजेपी के वाइस प्रेसिडेंट अर्जुन सिंह ने कहा, ‘सुबह करीब साढ़े 10 बजे हमारे विधायक पवन सिंह नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए थे, इस दौरान टीएमसी के गुंडों ने उनके ऊपर हमला कर दिया और पत्थरबाजी तक की। जब मैं पहुंचा तो उन्होंने मेरे ऊपर भी हमला किया। ये सब चीजें पुलिस के सामने हो रही थीं, यहां तक कि मेरी कार में भी तोड़फोड़ की गई।’

पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस केवल बंगाल के नहीं, बल्कि पूरे विश्व के हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस पूरी दुनिया के हैं। उनके नाम पर एक विश्वविद्यालय करेंगे और उनके नाम पर स्पोर्टस विश्वविद्यालय बनाएंगे। नेताजी पर स्मारक बनाया जाएगा। नेताजी ने प्लानिंग कमीशन की योजना बनाई थी, लेकिन केंद्र सरकार ने प्लानिंग कमीशन को हटा दिया। जो प्लानिंग कमीशन हटा दिया है, उनके लिए लज्जा है। बंगाल में प्लानिंग कमीशन का गठन करेंगे। बंगाल विश्व का पथ दिखाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here