व्हाइट हाउस ने की काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले की पुष्टि, कहा – ऑपरेशन ‘बाधित नहीं’

तालिबान के अफ़ग़ानिस्तान पर कब्ज़ा करने के बाद से ही काबुल एयरपोर्ट से लोगों का देश छोड़ कर जाना जारी है। जहां अधिकतर नाटो सेनाओं ने निकासी अभियान पूरा कर लिया है वहीं अमेरिका अब भी इस ऑपरेशन को चला रहा है। इस बीच बीते दिनों सुसाइड अटैक के बाद एक बार फिर काबुल एयरपोर्ट पर रॉकेट दागे गए हैं। अमेरिका ने इस हमले की पुष्टि की है।

काबुल एयरपोर्ट पर चार रॉकेट दागे गए हैं। इनमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अब तक किसी आतंकवादी संगठन ने इसकी ज़िम्मेदारी नहीं ली है। वहीं अमेरिका की दी जानकारी के मुताबिक हमले के बाद भी अमेरिकी और दूसरे देशों के नागरिकों की निकासी का काम रूका नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि ऑपरेशन ‘बाधित’ नहीं हुआ है। 

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक काबुल एयरपोर्ट पर कई जगहों से धुंआ उठते हुए देखा गया। हवाई इड्डे पर लगे मिसाइल डिफेंस सिस्टम द्वारा भी रॉकेट को इंटरसेप्ट किए जाने की सूचना मिली है। बता दें कि अमेरिका समेत दूसरे देशों को 31 अगस्त तक अपने नागरिकों को अफ़ग़ानिस्तान से निकालने की प्रक्रिया पूरी करनी है। इस बीच ऐसे हमले अमरिका की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं।

इससे पहले रविवार को अमेरिकी सेना ने कहा था कि काबुल की तरह जा रहे उसके ‘विस्फोटक से लदे वाहन’ को निशाना बनाया गया जहां अमेरिकी सेना लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here