गांधी जी के रास्तों पर चलूंगा, पद हो या न हो, राहुल-प्रियंका के साथ खड़ा रहूंगा: सिद्धू

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि गांधी जी और शास्त्री जी के रास्ते पर चलता रहूंगा, पद मिले या ना मिले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा.सिद्धू ने आगे कहा कि सभी नकारात्मक ताकतों को मुझे हराने में जुटे रहने दीजिए, मैं हर सकारात्मक उर्जा से पंजाब की जीत सुनिश्चित करूंगा, पंजाबियत जीते और हर पंजाबी जीतेगा.

बता दें कि पंजाब कांग्रेस में सियासी उठापटक जारी है. बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब के प्रदेश प्रभारी पद से हटाया जा सकता है. उनकी जगह हरीश चौधरी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. पंजाब में पिछले 15 दिन से एक के बाद एक बड़े परिवर्तन हो रहे हैं.

यहां पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को राज्य का नया सीएम बनाया गया. इसी बीच पंजाब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इस्तीफा दे दिया. पंजाब के प्रभारी रहते हुए रावत इन मुद्दों को निपटाने में अब तक नाकाम साबित हुए हैं.

विवाद सुलझाने की कोशिश

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को खबर आई थी कि पंजाब में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच में चल रहे विवाद को थामने की कोशिशें होने लगी हैं. राज्य सरकार की ओर से की गईं नियुक्तियों की वजह से सिद्धू की नाराजगी सामने आई थी. इसके बाद इन विवादों को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अहम फैसला लिया. दरअसल, पंजाब सरकार ने पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट के वरिष्ठ वकील राजविंदर सिंह बैंस को स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त करने का निर्देश जारी किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here