एयर इंडिया की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर पेशाब करने के कारण शुरू हुआ विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और विवादित मामला सामने आया है। दरअसल, इस बार एक यात्री ने टाटा के स्वामित्व वाली इस एयर लाइन कंपनी के विमान के खाने में पत्थर मिलने की शिकायत की है। हालांकि इस शिकायत पर एयरलाइन ने मंगलवार को प्रतिक्रिया दी है। कंपनी ने कहा है कि उसने इस घटना को गंभीरता से लिया है। खाने में पत्थर के लिए कैटरर के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
मिली जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान के खाने में पत्थर मिलने की शिकायत आठ जनवरी को एक महिला यात्री ने ट्विटर पर की थी। उसने एक पोस्ट करके कहा कि उसे एआई 215 में उड़ान के दौरान खाने में पत्थर मिला। उसने खाने में पत्थर मिलने की तस्वीरें भी साझा कीं। गौरतलब है कि ये फ्लाइट दिल्ली से काठमांडू जा रही थी।
इस घटना पर एयर इंडिया के प्रवक्ता ने मंगलवार को बयान दिया है। उन्होंने कहा ‘एयर इंडिया ने उस घटना को गंभीरता से लिया है, जिसमें एआई 215 के एक यात्री को उड़ान के दौरान अपने भोजन में पत्थर का टुकड़ा मिला थी। हमें इस घटना पर गहरा अफसोस है और हमने यात्री से माफी मांगी है।’ प्रवक्ता ने यह भी कहा कि हमने इस मामले को कैटरर के सामने उठाया है और कैटरर के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने को कहा है।
बता दें कि यात्री सर्वप्रिय सांगवान ने 8 जनवरी को एयर इंडिया को टैग करते हुए ट्वीट किया था कि ‘पत्थर मुक्त भोजन सुनिश्चित करने के लिए आपको संसाधनों और धन की आवश्यकता नहीं है।’ इसके साथ ही परोसे गए इन-फ्लाइट भोजन की तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने कहा कि ‘यह भोजन एआई 215 में परोसा गया भोजन है।’ उनके इस ट्वीट का एयर इंडिया ने जवाब दिया था। कंपनी ने ट्वीट किया कि ‘यह चिंताजनक है और हम इसे तुरंत अपनी खानपान टीम के साथ उठा रहे हैं”।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में, टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयर इंडिया विवादों से घिरी है। कंपनी, दो अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में यात्रियों के दुर्व्यवहार की घटनाओं की सूचना नहीं देने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के निशाने पर आ गई है। नियामक ने एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।