करगहर क्षेत्र में आयोजित पार्टी कार्यक्रम के दौरान दो गुटों के कार्यकर्ताओं के बीच अचानक तनाव बढ़ गया। शुरुआत में हल्की नोकझोंक हुई, लेकिन कुछ ही देर में मामला धक्का-मुक्की और हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए, जिससे कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्थिति बिगड़ती देख मंच से कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील की गई। मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत हस्तक्षेप कर दोनों गुटों को अलग किया और हालात पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार, करगहर क्षेत्र से जुड़े दोनों नेता पार्टी टिकट के दावेदार हैं। इसी कारण उनके समर्थकों के बीच पहले से ही तनातनी बनी हुई थी। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले इस तरह की घटना पार्टी की अंदरूनी कलह को उजागर करती है।
कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि झड़प के समय माहौल तनावपूर्ण था। हालांकि, पुलिस और वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई और कार्यक्रम की तैयारियां जारी रखी गईं।