विश्व स्वास्थ्य दिवस 2025: देश में कैंसर का खतरा बढ़ा, समय पर लक्षण पहचानना बेहद जरूरी

आज, 7 अप्रैल को पूरी दुनिया में विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य से जुड़ी गंभीर चुनौतियों पर ध्यान देना जरूरी है। भारत में इस समय सबसे बड़ा खतरा गैर-संक्रामक बीमारियों से है—यानी वे रोग जो एक व्यक्ति से दूसरे में नहीं फैलते, लेकिन धीरे-धीरे स्वास्थ्य प्रणाली पर बड़ा बोझ बनते जा रहे हैं।

डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियां अब देशभर में तेजी से फैल रही हैं। खासकर कैंसर के मामलों में लगातार हो रही वृद्धि आने वाले समय में एक गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रही है। अच्छी बात यह है कि यदि इन बीमारियों का समय रहते पता चल जाए, तो इन्हें नियंत्रण में लाना काफी हद तक संभव है।

मेडिकल की भाषा में इसको अर्ली डिटेक्शन कहते हैं. इस एप्रोच से कैंसर की मरीज कि जान बच सकती है.खासकर ऐसे देश में जहां 60% से अधिक कैंसर के मामलों का पतास देरी में चलता है, और गैर-संक्रामक बीमारियों से मौतों का आंकड़ा कुल बीमारियों का लगभग 70% हिस्सा होता है.

कैंसर की समय पर पहचान कैसे हो?

एम्स दिल्ली में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के पूर्व डायरेक्टर डॉ.जी.के. रथ कहते हैं कि कैंसर के मामलों में अर्ली डिटेक्शन और प्रिवेंटिव केयर बहुत जरूरी है. कैंसर दुनिया के कई हिस्सों में मृत्यु का प्रमुख कारण बन गया है. भारत में भी ये बड़ा खतरा बन रहा है और इससे मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है, लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका इलाज संभव है. लगभग 60% कैंसर का इलाज संभव है अगर समय पर पता चल जाए.

लक्षण दिखते ही जांच कराएं

इसके लिए जरूरी है कि आप शरीर में पनप रही किसी भी बीमारी या गांठ को हल्के में न लें. अगर कोई भी समस्या महीने भर से ज्यादा बनी हुई है तो अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें. खुद से कभी दवा न खाएं और हर 6 महीने में अपने शरीर की जांच कराए. अगर किसी भी बीमारी को कोई भी लक्षण लंबे समय से बना हुआ है तो डॉक्टर से जरूर मिलें. इस मामले में लापरवाही न करें और कैंसर की इन लक्षणों को जरूर ध्यान में रखें.

ये होते हैं कैंसर के लक्षण

अचानक बिना किसी कारण वजन कम होना

शरीर में खून की कमी

हमेशा थकावट बने रहना

शरीर के किसी हिस्से में कोई गांठ जो ठीक न हो रही हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here