वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए स्टीव स्मिथ, अस्पताल में भर्ती

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन एक हादसे ने मुकाबले का रुख पलट दिया। लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार, 13 जून को खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को फील्डिंग के दौरान चोट लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक, स्मिथ की दाहिनी हाथ की छोटी उंगली में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते वह मैदान से बाहर चले गए और आगे फील्डिंग नहीं कर सके। हादसा उस वक्त हुआ जब साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान मिचेल स्टार्क की एक गेंद कप्तान टेम्बा बावुमा के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप की दिशा में गई।

स्मिथ पहली स्लिप में अपेक्षाकृत आगे की ओर खड़े थे, लेकिन गेंद की रफ्तार तेज होने के कारण वह कैच नहीं पकड़ सके। गेंद सीधे उनकी उंगली पर जा लगी और वह दर्द में झुकते हुए नजर आए। इसके तुरंत बाद मेडिकल स्टाफ मैदान पर पहुंचा और जांच के बाद उन्हें बाहर ले जाया गया।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में अफ्रीकी टीम ने 70 रन के भीतर अपने दो विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, बावुमा का गिरता कैच छूटने और स्मिथ के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया को एक ही समय पर दोहरा झटका लगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here