यूपी सरकार के बेमिसाल 4 साल, योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं उपलब्धियां, बोले- नहीं हुआ कोई दंगा

यूपी सरकार के चार साल पूरे होने के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके साथ ही बुकलेट जारी कर विकास कार्यों और सरकार की उपलब्धियों का ब्यौरा दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले एक शॉर्ट फिल्म के जरिए सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा गया. इस दौरान कोरोना काल में किए गए काम, गरीबों, मजदूरों और विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों का जिक्र किया गया.

सीएम योगी ने कहा कि आज ही के दिन चार साल पहले यूपी में बीजेपी की सरकार बनी थी. पीएम के मार्गदर्शन में यूपी आज तरक्की की राह पर है. 4 साल में राज्य में कई बड़े परिवर्तन हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में आज निवेश बढ़ गया है. ईज ऑफ डुइंग में आज यूपी दूसरे नंबर पर है. सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के निर्देशन और मार्गदर्शन में यूपी रिफार्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के पथ पर आगे बढ़ रहा है.

आज तरक्की की राह पर यूपी-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में 4 साल पहले बीजेपी की सरकार बनी थी. सभी सहयोगियों की मदद से प्रदेश में बदलाव हुआ, जिसकी वजह से राज्य को एक नई पहचान मिली है. आज यूपी बीमारू राज्य की इमेज से निकलकर विकास के रूप में अपनी पहचान बना रहा है. 2011 -12 के सर्वे में आदिवासियों को उपेक्षित छोड़ दिया था, लेकिन बीजेपी सरकार ने नेथारू कोल और सहरिया जैसी जातियों के लिए आवासीय योजनाएं शरू की.

सीएम ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सड़क और बिजली बहुत जरूरी थी. राज्य में बिजली मुहैया कराने पर सरकार का खास ध्यान रहा. जिले में 24 तहसील पर 20 से 22 गांव में अब 16 से 18 घंटे तक बिजली आ रही है. सीएम ने कहा कि बाहरी यूपी से बाहरी राज्यों की कनेक्टिविटी को बेहतर किया गया. जिला मुख्यालय की 4 लेन तहसील को 2 लेन से जोड़ा गया.

 ‘मंडी शुल्क में 1 फीसदी की कटौती’

यूपी सरकार ने किसानों के लिए मंडी शुल्क में 1 फीसदी की कमी की है. दशकों से लटकी पड़ीं 11 सिंचाई योजनाओं को योगी सरकार ने पूरा किया. इन परियोजनाओं से किसानों को बहुत फायदा पहुंचा है. सीएम ने कहा कि राज्य में 9 और सिंचाई परियोजनाएं पूरी की जा रही हैं. किसानों के हित को देखते हुए फ्री लाइसेंस की व्यवस्था की गई. उन्होंने कहा कि साल 2030 कर नई मंडियां बनाई जाएंगी.

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में पिछले चार सालों में MSME से जुड़े 1 करोड़ 80 लाख रोजगारों का सृजन हुआ. नमामि गंगे परियोजना से पहले कानपुर में 14 करोड़ सीवर गिरते थे, जिसकी वजह से जीव लगातार खत्म हो रहे थे. सीएम ने कहा कि अब हालात बदल रहे हैं. अब गंगा के हालात पहले से अलग हैं.  सीएम योगी ने कहा कि शहर और गांव में गो आश्रय स्थल चलाए जा रहे हैं, जिनमें करीब साढ़े 5 लाख गौवंश है. सीएम ने कहा कि 80 हजार गौवंश किसानों को दिए गए है. सीएम ने कहा कि सरकार गो वंश की देखभाल के लिए किसानों को 900 रुपये हर महीन देती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here