लखनऊ। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को एक बार फिर बड़ी राहत दी है। 8 अगस्त की सुबह से 10 अगस्त की रात 12 बजे तक, यूपी रोडवेज (UPSRTC) और शहरी परिवहन निगम (नगर बस सेवा) की बसों में महिलाएं निशुल्क यात्रा कर सकेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में परिवहन विभाग को निर्देश जारी करते हुए यह सुनिश्चित करने को कहा है कि इन तीन दिनों के दौरान पर्याप्त संख्या में बसों का संचालन किया जाए, जिससे किसी को असुविधा न हो।
सरकार की यह पहल विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए फायदेमंद होगी जो रक्षाबंधन पर अपने भाइयों से राखी बांधने के लिए दूसरे शहरों या गांवों की यात्रा करती हैं।