वॉशिंगटन में ट्रंप से मिलेंगे जेलेंस्की, अमेरिका की सुरक्षा गारंटी पर जताई खुशी

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाकात करने वाले हैं। इस बैठक से पहले उन्होंने कई यूरोपीय देशों के नेताओं से बातचीत की और अमेरिका द्वारा यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के फैसले को ऐतिहासिक बताया। जेलेंस्की ने शांति समझौते के लिए अमेरिका, रूस और यूक्रेन के बीच त्रिस्तरीय ढांचा बनाने की मांग भी रखी, ताकि प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनाई जा सके।

जेलेंस्की ने कहा कि सभी यूरोपीय नेता इस बात पर सहमत हैं कि किसी भी समाधान के लिए यूक्रेन की सीधी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सुरक्षा गारंटी केवल जमीन तक सीमित न रहकर वायु और समुद्र में भी लागू होनी चाहिए और इसमें यूरोपीय देशों को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने 2022 की तरह यूरोप से एकजुट रहने की अपील की और कहा कि स्थायी शांति के लिए एकता ही सबसे अहम है। इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष सलाहकार स्टीव विटकॉफ ने दावा किया कि अलास्का में हुई बैठक के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी अमेरिका के सुरक्षा गारंटी प्रस्ताव पर सहमत दिखाई दिए।

रूस ने भी उठाई सुरक्षा गारंटी की मांग
रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि पश्चिमी देश यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी दे रहे हैं तो यही अधिकार रूस को भी मिलना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र में रूस के स्थायी प्रतिनिधि मिखाइल उलेनोव ने कहा कि कई यूरोपीय नेता यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने के पक्ष में हैं, और रूस इस पर सहमत है, लेकिन उसे भी वही भरोसा मिलना आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि रूस को बातचीत से अलग रखना पश्चिमी देशों की बड़ी भूल साबित हो सकती है।

मैक्रों का बयान: यूक्रेन को खोए क्षेत्र छोड़ने होंगे
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि यदि यूक्रेन वास्तव में रूस के साथ शांति चाहता है तो उसे अंततः अपने कब्ज़े से खोए इलाकों को छोड़ना पड़ेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि फ्रांस पूरी मजबूती से यूक्रेन के साथ खड़ा है और संभावित सुरक्षा गारंटी का समर्थन करता है। मैक्रों ने कहा कि उनका देश इस मुद्दे पर अमेरिका के साथ मिलकर काम करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here