उदयपुर में दर्दनाक हादसा, डिवाइडर पर चढ़े बेकाबू डंपर ने छह को रौंदा, पांच की मौत

पिंडवाड़ा रोड पर मालवा का चोरा गांव के पास सोमवार दोपहर एक बेकाबू डंपर ने सड़क के बीच डिवाइडर पर चल रहे छह लोगों को रौंद डाला। पांच लोगों की दुर्घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल इलाज के लिए लाया गया।

संबंधित बेकरिया थाना पुलिस के अनुसार दोपहर सवा 11 बजे तेज रफ्तार से चल रहा एक डंपर बेकाबू होकर रोड डिवाइडर पर चढ़ गया, जिस पर छह ग्रामीण पैदल चल रहे थे। समाचार जारी करने तक मृतकों और घायल के नाम, पते ज्ञात नहीं हो सके। 

उदयपुर के एसपी योगेश गोयल हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पहुंचे। इसी मार्ग पर रविवार को भी एक हादसा हुआ था। एक कार पलटी खा जाने से उसमें सवार गुजरात निवासी पांच महिलाएं घायल हुई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here