बरेली में कारखाने का टैंक साफ करते हुए तीन मजदूरों की दुखद मौत, चार की स्तिथि नाजुक

बरेली में एक दर्दनाक हादसे ने मजदूरों की सांसें छीन ली। सीबीगंज के गांव जौहरपुर स्थित बीएल एग्रो रिफाइनरी में सात मजदूर टैंक की सफाई करने के उतरे थे। सफाई के दौरान सभी मजदूर बेहोश हो गए। आनन-फानन मजदूरों को भोजीपुरा के निजी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। उधर, हादसे की खबर मिलते ही मजदूरों के परिजन फैक्टरी के बाहर पहुंच गए। लेकिन फैक्टरी प्रबंधन ने उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया। परिजन धरने पर बैठे हैं और फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

जहां डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान विजय, नीरज और यासीन के रूप में हुई है। एडीएम सिटी समेत तमाम अधिकारी मौके पहुंचे हैं। एडीएम सिटी राम दुलारे पांडेय ने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। सभी सुरक्षा मानकों का ऑडिट भी होगा। लापरवाही मिलने पर फैक्ट्ररी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। एडीएम सिटी ने कर्मचारियों की नियुक्ति के संबंध में जांच के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। उधर, फैक्टरी के मैनेजर प्रेम बाबू शर्मा का कहना है कि मजदूरों की मौत की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। मृतकों के परिजन को मुआवजा दिया जाएगा। श्रम विभाग की टीम भी जांच करने पहुंची है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here