प्रशिक्षु विमान गुना एयरपोर्ट पर क्रैश, महिला प्रशिक्षु पायलट घायल

मध्य प्रदेश के गुना में बुधवार को एक प्रशिक्षु विमान क्रैश हो गया। यह प्रशिक्षु विमान नीमच से सागर जिले के ढाना जा रहा था। प्रशिक्षु महिला पायलट इस विमान को उड़ा रही थी। वह घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। 

पुलिस के मुताबिक हादसा दोपहर करीब तीन बजे हुआ। विमान में खराबी आ गई थी। इसके बाद 22 वर्षीय प्रशिक्षु पायलेट नैनसी मिश्रा ने गुना हवाई अड्डे पर कंट्रोल रूम से संपर्क किया था। गुना रनवे पर विमान उतारने की अनुमति भी मांगी थी। अनुमति मिलने पर पायलट ने विमान की ऊंचाई कम की और गुना रनवे पर प्लेन को लैंड करने की कोशिश की। इस दौरान विमान क्रैश होकर झाड़ियों में टकरा गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कैंट पुलिस सहित एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला पायलट को रेस्क्यू किया और घटना की जानकारी एयरलाइंस कम्पनी को भेजी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here