युवती द्वारा अपहरण कर हथियार के दम पर युवक से शादी करने की कोशिश

आपने अपहरण के मामले तो बहुत सुने होंगे, लेकिन शायद ही ऐसा मामला कभी सुना हो। कोर्ट में तैनात स्टेनोग्राफर ने शादी से इनकार कर दिया तो युवती ने अपने भाई के साथ मिलकर अपहरण की साजिश चल डाली। इसके बाद गुरुवार सुबह होंडा सिटी गाड़ी में आए लोगों ने हथियारों के बल पर युवक का अपहरण कर लिया। यही नहीं युवती के साथ शादी कराने की भी तैयारी शुरू कर दी। लेकिन शादी से पहले ही पुलिस ने नजीबाबाद में आर्य कन्या इंटर कॉलेज के पास से युवक को बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने युवती सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

अपहरण के बाद शादी कराने की कोशिश
बिजनौर में सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय चांदपुर में तैनात स्टेनोग्राफर अंकुर का गुरुवार सुबह कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया और उनकी हथियारों के बल पर एक युवती के साथ शादी कराने की तैयारी शुरू कर दी। पुलिस ने चार घंटे बाद अंकुर को सकुशल बरामद कर लिया।

अंकुर का फाइल फोटो।

एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रियंका पुत्री स्व. जगतवीर सिंह निवासी गांव मंडौरा थाना नूरपुर, अंकुल निवासी मुराहट थाना शिवालाकलां, सुमित निवासी मंडौरा को गिरफ्तार किया है। प्रियंका का भाई सचिन, रणवीर और कपिल निवासी मुराहट मौके से फरार हो गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय प्रियंका की अंकुर के साथ शादी कराने की तैयारी चल रही थी। बताया जा रहा है कि 14 मई 2021 को प्रियंका के साथ अकुंर की शादी होनी थी। शादी के कार्ड भी छप चुके थे, लेकिन अंकुर की मां की मौत होने की वजह से शादी टल गई। बाद में विवाद हुआ और अंकुर ने शादी को इनकार कर दिया था।

जांच करती पुलिस।

दिनदहाड़े अपहरण से भड़का आक्रोश, हड़ताल पर गए अधिवक्ता
सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय में तैनात स्टेनोग्राफर का जब अपहरण किया गया, उस समय वह अपने साथी के साथ बाइक से कोर्ट जा रहे थे। चांदपुर में दिन दहाड़े हुई अपहरण करने की इस घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। घटना पर अधिवक्ताओं ने रोष जताया और न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया।

जांच करती पुलिस।

सीनियर बार एसोसिएशन की योगेश त्यागी की अध्यक्षता व नागेंद्र पाल सिंह के संचालन में हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने घटना के खुलासे और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अमरोहा जिले के गांव कड़ापुर निवासी अंकुर कुमार सिविल जज जूनियर डिवीजन न्यायालय चांदपुर में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत हैं। वर्तमान में वह सीएचसी स्याऊ के पास अपने साथी प्रदीप कुमार के साथ किराए के मकान में रहते हैं। प्रदीप भी न्यायालय में ही लिपिक हैं। गुरुवार की सुबह अंकुर प्रदीप के साथ बाइक से कमरे से कोर्ट जाने के लिए निकले थे। कमरे से कुछ दूर निकलने के बाद पीछे से आई एक कार से उतरे हथियारबंद लोगों ने बाइक को रुकवा लिया। आरोपियों ने अंकुर को बाइक से खींचकर कार में डाल लिया और फरार हो गए। प्रदीप ने इसकी सूचना कोर्ट में जाकर दी।

युवती गिरफ्तार।

मौके से शादी का जोड़ा भी बरामद हुआ
स्टेनोग्राफर अंकुर को अपहरण के  बाद नजीबाबाद ले जाया गया, जहां उसकी मंगेतर के साथ आर्यसमाज मंदिर में शादी कराई जानी थी। पुलिस ने मौके से शादी का जोड़ा, घटना में प्रयुक्त कार और दो तमंचे भी बरामद किए हैं। अंकुर शादी के लिए तैयार नहीं होता तो उसकी जान को भी खतरा था।

आरोपी गिरफ्तार

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक
अपहरण के बाद पुलिस की सर्विलांस और स्वाट टीम भी सक्रिय हो गई थी। जहां से अपहरण हुआ वहीं से पुलिस ने सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए। इससे यह मालूम पड़ता चला गया कि कार किस दिशा में गई है। सीडीआर और लोकेशन के आधार पर पुलिस नजीबाबाद तक पहुंच गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here