अस्पताल की इमरजेंसी में भिड़े दो पक्ष, डॉक्टर व कर्मचारियों ने छिपकर बचाई जान

फतेहाबाद नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में बुधवार आधी रात को दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर थप्पड़-मुक्के चले। इमरजेंसी में हडक़ंप मच गया। डयूटी पर मौजूद डॉक्टर व स्टाफ ने अपना केबिन बंद कर लिया और छिपकर जान बचाई। ढाणी माजरा में रात को कोल्ड ड्रिंक की बोतल को लेकर दुकान पर विवाद हुआ था।

इसके बाद दोनों पक्षों के लोग अस्पताल में उपचार करवाने के लिए पहुंचे और फिर यहां पर भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई लड़ाई को लेकर डॉक्टर ने अस्पताल चौकी में सूचना दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद डायल 112 पर सूचना दी गई और एसएमओ डॉ.सुभाष को बताया गया। मौके पर पहुंची डायल 112 टीम के बाद दोनों पक्ष शांत हुए। हालांकि अस्पताल प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। मामले की वीडियो सामने आई जिसमें इमरजेंसी में दोनों पक्ष आपस में लड़ते हुए नजर आ रहे है।

मामले के मुताबिक अस्पताल में दाखिल ढाणी माजरा निवासी संदीप ने बताया कि उसकी गांव में ही किरयाणा की दुकान है। दुकान पर एक युवक कोल्डड्रिंक की बोतल लेने के लिए आया। जब उसने रुपये मांगे तो देने से मना कर दिया और कहा कि जबरदस्ती लेकर जाएंगे। इसी बात को लेकर विवाद हो गया और 10 से 12 युवकों ने हमला कर दिया। मौके पर मौजूद दोस्मत राजेंद्र, रोबिन और सौरभ ने बचाने का प्रयास किया तो उन पर भी हमला किया गया। इसके बाद वह अस्पताल में आकर दाखिल हो गए। बताया जा रहा है कि इस दौरान दूसरे पक्ष के लोग भी पहुंचे और फिर बहस शुरू हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष इमरजेंसी में डॉक्टर के केबिन के बाहर आपस में भिड़ गए।

डॉक्टर पर उपचार न करने के भी लगे आरोप
अस्पताल में उपचारधीन घायल संदीप ने बताया कि वह दाखिल हुए तो सिर्फ पट्टी की गई और कहा कि यहां से चले जाएं। दूसरे साथियों को डॉक्टर व स्टाफ ने प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया।

अधिकारी के अनुसार
रात को इमरजेंसी में दो पक्ष भिड़े थे। डयूटी पर मौजूद डॉ.निखिल ने पुलिस को सूचना भी दी। इसके बाद टीम पहुंची थी। अस्पताल प्रशासन की तरफ से फिलहाल कोई शिकायत नहीं दी गई है। – डॉ.सुभाष, एसएमओ, नागरिक अस्पताल।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here