फिरोजाबाद में अवैध शराब से मौतों के मामले में पुलिस और आबकारी के कर्मियों पर मुकदमा

फिरोजाबाद के खैरगढ़ थानाक्षेत्र में मार्च, 2021 में अवैध शराब का सेवन करने से हुई तीन लोगों की मौत के मामले में विजिलेंस ने तत्कालीन एसओ, एसओजी प्रभारी, आबकारी निरीक्षक समेत पुलिस और आबकारी विभाग के नौ कर्मियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस प्रकरण की खुली जांच में सामने आया है कि दोनों विभागों के कर्मी अप्रत्यक्ष रूप से शराब माफिया की मदद कर रहे थे, जिसकी वजह से यह घटना हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here