हाथरस कोतवाली सदर पुलिस ने 18 सितंबर को एचडीएफसी बैंक के ओवरड्राफ्ट से पांच करोड़ रुपये निकालने के आरोपी आकाश की मां को भी गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला कि आकाश ने अपनी मां के केनरा और एक्सिस बैंक खातों में करीब 85 लाख रुपये जमा कर रखे थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी की मां ने अपने खाते से 9 लाख रुपये निकालकर छिपा दिए थे। पुलिस ने महिला के कब्जे से यह रकम भी बरामद कर ली है।
पांच करोड़ रुपये की ओवरड्राफ्ट धोखाधड़ी
14 सितंबर को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि आकाश निवासी विष्णुपुरी ने एक व्यक्ति से तीन लाख रुपये मांगने पर 10 लाख रुपये दे दिए। छानबीन में सामने आया कि आकाश ने एचडीएफसी बैंक के चालू खाते से करीब पांच करोड़ रुपये ओवरड्राफ्ट के जरिए निकालकर धोखाधड़ी की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
मां की भूमिका उजागर
अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि आकाश की मां भी इस फ्रॉड में शामिल थी। आकाश की गिरफ्तारी के बाद महिला ने एक्सिस बैंक में जमा 85 लाख रुपये में से 9 लाख रुपये निकाल लिए, जिससे एचडीएफसी बैंक के खाते से केवल 76 लाख रुपये ही फ्रीज हो सके।
बैंक अधिकारियों की संलिप्तता की जांच
पुलिस अब बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों से हुई बातचीत के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में सामने आया कि समोसे और मिठाई बेचने वाले का चालू खाता खोलने से पहले बैंक द्वारा स्थलीय निरीक्षण में लापरवाही बरती गई। इसके बाद बैंक से 50-50 लाख रुपये के 10 ट्रांजैक्शन होने के बावजूद बैंक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर पाए।
जांच में यह तथ्य उजागर होने के बाद पुलिस का संदेह बैंक अधिकारियों और कर्मियों पर केंद्रित हो गया है। फिलहाल बैंक अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। एएसपी अशोक कुमार ने बताया कि सीडीआर की मदद से इस धोखाधड़ी की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है।