पूर्व उपमुख्यमंत्री बाबू नारायण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री, स्वतंत्रता सेनानी और किसानों की आवाज माने जाने वाले स्व. बाबू नारायण सिंह की 38वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को नसीरपुर गांव में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर हवन, सामूहिक प्रार्थना और विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया।

कार्यक्रम स्थल पर बाबू नारायण सिंह के जीवन और संघर्ष से जुड़ी झांकियां, चित्र और प्रेरक उद्धरणों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसने आगंतुकों को उनकी विचारधारा से परिचित कराया।

बिजनौर के सांसद और बाबू नारायण सिंह के पौत्र चंदन चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा, “बाबूजी ने राजनीति को जनसेवा का माध्यम बनाया। उनकी सेवा परंपरा को आगे बढ़ाना हमारा दायित्व है।”

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, सपा सांसद हरेंद्र मलिक, सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, रालोद प्रदेश महासचिव उमादत्त शर्मा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, एडीएम प्रशासन, एडीएम वित्त, एसडीएम सदर निकिता शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उपस्थित रहकर बाबू नारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।

वक्ताओं ने बाबूजी के योगदान को याद करते हुए उन्हें सादगी, ईमानदारी और सेवा भावना की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि बाबू नारायण सिंह का जीवन संघर्ष और सिद्धांतों का प्रतीक रहा है, जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।

इस अवसर पर ‘देहात’ समाचार पत्र के संपादक गोविंद वर्मा ने भी नसीरपुर पहुंचकर बाबू जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए और उन्हें जनसेवा का पथ प्रदर्शक बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here