आम आदमी पार्टी के नेता फैसल खान लाला के खिलाफ मारपीट और धमकाने के आरोप में दर्ज मामले में सपा के पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम और भाजपा नेता फसाहत अली खां शानू को अदालत ने बरी कर दिया है। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शुक्रवार को साक्ष्यों के अभाव में यह फैसला सुनाया।
फैसल लाला ने 2019 में गंज कोतवाली में दोनों नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें मारपीट, धमकी और अभद्र व्यवहार का आरोप था। पुलिस ने जांच पूरी कर चार्जशीट अदालत में दाखिल की थी। इसके बाद मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चलती रही और शुक्रवार को सबूतों के अभाव में दोनों नेताओं को बरी कर दिया गया।