शेयर बाजार में गिरावट के बीच सोने-चांदी के दाम में तेजी

भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार, 19 सितंबर 2025 को शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली। हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन सेंसेक्स ने शुरुआती दो घंटे में करीब 300 अंक की गिरावट दर्ज की। वहीं, निवेशकों की सतर्कता और वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के बीच सोने और चांदी के दाम में तेजी देखी गई।

देश में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 160 रुपये बढ़कर 1,11,330 रुपये पर पहुँच गए। चांदी की कीमतों में भी लगभग 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। गुड रिटर्न्स के आंकड़ों के मुताबिक, केवल देश में ही नहीं बल्कि दिल्ली, मुंबई, चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में भी सोने और चांदी के दाम में उछाल देखने को मिला।

दिल्ली और मुंबई में कीमतें
दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 1,11,480 रुपये पहुँच गई है, जबकि 1 किलोग्राम चांदी के लिए 1,11,480 रुपये चुकाने होंगे। मुंबई में भी सोने और चांदी के दाम में दिल्ली के समान 160 रुपये और 2,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

देश के अन्य प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव

शहर24K (1 ग्राम)22K (1 ग्राम)
Chennai11,16010,230
Mumbai11,13310,205
Delhi11,14810,220
Kolkata11,13310,205
Bangalore11,13310,205
Hyderabad11,13310,205
Kerala11,13310,205
Pune11,13310,205
Vadodara11,13810,210
Ahmedabad11,13810,210
Jaipur11,14810,220
Lucknow11,14810,220
Coimbatore11,16010,230
Madurai11,16010,230
Vijayawada11,13310,205
Patna11,13810,210
Nagpur11,13310,205
Chandigarh11,14810,220
Surat11,13810,210
Bhubaneswar11,13310,205

इस उछाल के बीच निवेशक सतर्क नजर आ रहे हैं, जबकि वैश्विक बाजारों में अस्थिरता का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here