प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में बुधवार रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। मजार तिराहे के पास हुई इस दुर्घटना में तीन किशोरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की खबर से पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, तेलियरगंज मोहल्ले के रहने वाले 17 वर्षीय आदर्श अपने साथी कार्तिकेय, शनि और गोलू के साथ एक ही बाइक पर कहीं जा रहे थे। मजार तिराहे के पास उनकी बाइक अचानक सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। टक्कर के बाद सभी चार युवक सड़क पर गिर पड़े। तभी वहां से गुजर रहे एक वाहन ने तीन किशोरों को रौंद दिया।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने आदर्श, कार्तिकेय और शनि को मृत घोषित कर दिया, जबकि गोलू का इलाज जारी है। शिवकुटी थाने के इंस्पेक्टर रुकुमपाल सिंह ने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।