कौशांबी: मस्जिद पर राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा धार्मिक झंडा फहराने पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के संदीपनघाट कोतवाली अंतर्गत मूरतगंज बाजार में स्थित एक मस्जिद की मीनार पर राष्ट्रीय ध्वज से ऊंचा धार्मिक झंडा फहराए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपित इम्तियाज अहमद निवासी चिकवन का पुरवा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

चैल क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि यह घटना 31 अगस्त को संदीपनघाट थाना क्षेत्र में हुई। मूरतगंज चौकी प्रभारी उप-निरीक्षक अजीत सिंह ने गश्त के दौरान देखा कि मस्जिद की मीनार पर राष्ट्रीय झंडे से ऊंचा इस्लामी झंडा फहराया गया था।

उन्होंने कहा कि इस कृत्य से राष्ट्रीय ध्वज की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंची है। तत्काल कार्रवाई करते हुए इस्लामी झंडा हटा दिया गया। चौकी प्रभारी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने इम्तियाज अहमद के खिलाफ राष्ट्रीय सम्मान अपमान निवारण अधिनियम, 1971 की धारा 2 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here