लखनऊ। पारा के आगरा एक्सप्रेसवे स्थित जीरो पॉइंट पर बने शुभी ढाबा एवं रेस्टोरेंट को शनिवार शाम लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) ने अवैध निर्माण बताते हुए सील कर दिया। इसके विरोध में ढाबा मालिक अभिषेक रेशू यादव किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गए।
अभिषेक रेशू यादव ने आरोप लगाया कि एलडीए ने बिना कोई पूर्व सूचना या नोटिस दिए ही सीलिंग कार्रवाई की, जिससे कर्मचारियों और स्थानीय व्यवसायियों में नाराजगी बढ़ गई। किसान यूनियन के बैनर तले धरना जारी रहा।
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धरनास्थल पर पहुंचे और पीड़ितों की मदद का भरोसा दिया। उन्होंने योगी सरकार पर बेरोजगारों के अवसर सीमित करने और सरकारी अधिकारियों की मनमानी कार्रवाई करने का आरोप लगाया। अखिलेश यादव ने कहा कि लाभकारी स्थानों पर कार्रवाई नहीं होती, जबकि जिनसे लाभ नहीं होता, वहां बिना नोटिस कार्रवाई कर दी जाती है। उन्होंने एलडीए अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की।