बाइक सवार दंपती को बचाने में अनियंत्रित कार खड्ड में पलटी, तीन की मौत

वाराणसी लखनऊ हाईवे पर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नगर गांव स्थित पावर हाउस के समीप सामने बाइक सवार दंपती को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर खड्ड में पलट गई। कार में सवार तीन लोगों में दो की मौत हो गई, हादसे में बाइक पर बैठी महिला की भी जान चली गई। उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपुर देवसरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजवाया। दुर्घटना शनिवार शाम चार बजे के करीब हुई।

आसपुर देवसरा इलाके की नगर स्थित पावर हाउस के समीप वाराणसी लखनऊ हाईवे पर बिहार प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के ग्राम मारीपुर थाना मनिहारी निवासी मुकेश झा के साथ उनके गांव का विशाल कुमार एक कार से काशी व अयोध्या दर्शन को निकले हुए थे। कार इसी जनपद का ग्राम छपरा मेहा थाना भुसहरी निवासी राजन कुमार राय (42) चला रहा था। शनिवार को यह लोग अयोध्या से  दर्शन कर दोपहर बाद वापस घर की ओर जा रहे थे। 

Pratapgarh Accident: While trying to save a couple riding a bike, an uncontrolled car overturned in a ravine

इनकी कर शाम लगभग चार बजे जैसे ही ढकवा नगर पंचायत के नगर विद्युत उपकेंद्र के समीप पहुंची बाइक सवार दंपती को बचाने के चक्कर में  कार अनियंत्रित हो गई और आगे चल रहे बाइक सवार को टक्कर मारते हुए विद्युत पोल से टकराकर गड्ढे में जाकर पलट गई।

इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी हुई महिला सुदामा देवी (52) की मौके पर मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा उसका पति नरसिंह शर्मा (55)  निवासी ग्राम मनेथा थाना खेतासराय जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए बदलापुर ले जाया गया।

कार पलटने के बाद उसमें बैठे तीनों लोग घायल हो गए। उधर से गुजर रहे वाहन सवारों ने गुहार लगाई तो आसपास के लोग जुटे और कार पास पहुंचकर तीनों घायलों को बाहर निकाला। इसमें ड्राइवर राजन कुमार की मौत हो गई थी। जबकि कार सवार विशाल की बदलापुर सीएचसी  पर पहुंचने के दौरान मौत हो गई। दोनों घायलों के साथ बाइक चला रहे घायल नरसिंह को इलाज के लिए सीएचसी बदलापुर भेजा गया। कार  सवार मृतकों  के  पते के अनुसार उनके घर सूचना भेज दी गई है। घटना के बाद थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा संतोष सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को इलाज के लिए भेजने के साथ ही मृतकों के घर वालों को सूचना भेजी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here