बीएचयू अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने शनिवार को बीएचयू अस्पताल के सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में कार्डियोलॉजी विभाग के खाली बेडों पर मरीज भर्ती न किए जाने पर नाराजगी जताई। साथ ही इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (आईएमएस) के निदेशक प्रो एसके सिंह से जवाब मांगा। इस पर निदेशक ने कहा कि इन बेडों पर दूसरे विभाग के मरीजों को भर्ती किया जाता है। कार्डियोलॉजी में बेड बढ़ाने के लिए जल्द ही पत्र लिखा जाएगा।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने शनिवार को बीएचयू अस्पताल का निरीक्षण किया और आईएमएस की स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इमरजेंसी में मरीज व उनके तीमारदारों से बात भी की। ओपीडी में गए। वार्डों में भर्ती मरीजों का हाल जाना। अस्पताल के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड रखने, मरीजों के परिजनों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का सुझाव दिया।

इसी बीच कार्डियोलॉजी में इलाज में हीलाहवाली का मामला सामने आया। स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने पूछा कि कार्डियोलॉजी में किस तरह की दिक्कत आ रही है। बेड खाली क्यों पड़े हैं? हालांकि अस्पताल प्रशासन ने अपना बचाव किया और कहा कि बेड खाली नहीं रहते हैं। बेडों पर दूसरे विभाग के मरीज भर्ती किए जाते हैं।दरअसल, विभागाध्यक्ष डॉ ओमशंकर ने यही मामला गत शुक्रवार को उठाया था। उनका आरोप था कि डेढ़ वर्ष से 41 बेड खाली पड़े हैं। इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी अवधि में सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक में कार्डियोलॉजी विभाग से करीब 21 हजार मरीज वापस किए गए हैं। इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि लोग मौजूद रहे।

निरीक्षण की जानकारी पहले, व्यवस्था चाक-चौबंद

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल के अस्पताल आने की सूचना पहले ही मिल गई थी, इसलिए सारी व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई। इमरजेंसी की सफाई कराई गई। स्ट्रेचर पर चादर बिछाए गए। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सजग हो गए। कोई मरीज आता तो कई स्टाफ सहयोग में लग गए। निरीक्षण के दौरान आईएमएस निदेशक प्रो.एसके सिंह, डिप्टी एमएस डॉ. अंकुर मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here