यूपी: 26 जिलों में पीएफआई के ठिकानों पर रेड, 57 लोग हिरासत में लिए गए

उत्तर प्रदेश में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. पहले एनआईए (NIA) और ईडी (ED) ने प्रदेश के कई जिलों में छापेमारी की थी. वहीं, मंगलवार को यूपी एटीएस ने पीएफआई के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर कई नेताओं को हिरासत में लिया. इस मामले में ADG प्रशांत कुमार ने और जानकारी दी है.

इस मामले में ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि कुल 57 व्यक्ति हिरासत में लिए गए हैं. इस रेड के उपरांत मौके पर बरामद विभिन्न प्रकार के अभिलेखों एवं सबूत में संयुक्त रूप से विश्लेषण किया जा रहा है. उपरोक्त अभिलेखों एवं सबूतों के आधार पर अंतरिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

एडीजी ने दी बड़ी जानकारी

एडीजी ने आगे कहा, ‘PFI और उसके अनुषांगिक संगठनों द्वारा देश के विभिन्न स्थानों पर कारित हिंसा एवं संगठन के सदस्यों की बढ़ती राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को देखते हुए यूपी जनपदीय पुलिस, STF, ATS ने प्रदेश के 26 जनपदों में PFI के सदस्यों के ठिकानों पर रेड की गई.

जानें- गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने क्या कहा?

पीएफआई के ठिकानों पर रेड को लेकर  गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘जब जांच हो रही होता है तो ये सतत प्रक्रिया है. जांच में जो-जो आता जाएगा उसी हिसाब से गिरफ़्तारियां और छापे होंगे. जो लोग इस देश में अमन-चैन, देश का विकास नहीं चाहते वो लोग प्रदर्शन भी करते हैं.’

बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी समेत दूसरी एजेंसियों ने मंगलवार को दोबारा पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दूसरे राउंड की बताई जा रही है. इससे पहले छापेमारी के बाद खुलासा हुआ था कि इस साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना रैली पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के टारगेट पर थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here