10 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अब तक 10 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में जांच करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। बीते 24 घंटे में 2,02,895 कोविड सैंपल की जांच की गई।

प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। शुक्रवार को 3807 नए मरीज मिले हैं। 8817 लोग कोरोनामुक्त हो गए। जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई।

इनमें लखनऊ के दो और प्रयागराज, सीतापुर, बिजनौर, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकरनगर व अमेठी के एक-एक मरीज की मौत शामिल है।

प्रदेश में कोरोना के कुल 36,411 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को लखनऊ में 509, झांसी में 213, गौतमबुद्धनगर में 217, वाराणसी में 146, गाजियाबाद में 145, प्रयागराज में 127, मेरठ में 124 और आगरा में 106 मरीज मिले हैं। अन्य जिलों में सौ से कम मरीज मिले हैं।

678 नए संक्रमित मिले, दो की मौत

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को कोरोना के 678 नए मामले मिले तो दो मरीजों की मौत भी हो गई। वहीं, 1706 मरीजों ने वायरस को मात दी। संक्रमण से पहली मौत 78 वर्षीय महिला की हुई। डायबिटिक होने के साथ ही वह मलाइटिस, हाइपरटेंशन और क्रॉनिक किडनी डिजीज से भी पीड़ित थीं। उनका पीजीआई से इलाज चल रहा था। वहीं, दूसरी मौत 52 वर्षीय पुरुष की हुर्ठ। उनका एरा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था। उन्हें लिवर की गंभीर बीमारी थी।

आईसीएमआर की नई गाइडलाइन की वजह से बिना लक्षण वाले मरीजों की जांच नहीं हो रही है। हालांकि, संक्रमितों के संपर्क में आने वाले लक्षण वालों की जांच अभी की जा रही है। शुक्रवार को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में 127, ट्रैवल हिस्ट्री वाले 51, ऑपरेशन से पहले 18 और कमान अस्पताल में 22 संक्रमित मिले। इसके साथ ही चिनहट में 120, अलीगंज में 115 आलमबाग में 86, इंदिरानगर में 69 मरीज मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here