उत्तर प्रदेश सरकार ने भी छठ पूजा के लिए जारी किये विशेष निर्देश, जानिए क्या है सलाह

देश में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच आज से छठ पूजा की भी शुरुआत हो रही है. देश की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों ने उत्तर प्रदेश सरकार की सतर्कता बढ़ा दी है. छठ पूजा का चार दिवसीय कठिन व्रत आज से नहाय खाय के साथ शुरू हो रहा है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाके छठ महापर्व मनाया जाता है.

कोरोना संकट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने छठ पर्व के लिए गाइडलाइन जारी की है. योगी सरकार ने लोगों से 19 और 20 नवंबर को छठ पूजा का आयोजन अपने घरों में करने की सलाह दी है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने राज्य भर में नदियों एवं तालाबों के समीप छठ पूजा के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं.

यूपी सरकार ने स्थानीय प्रशासन को नदियों, तालाब एवं घाटों की साफ सफाई एवं सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. योगी सरकार ने घाट पर महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाने, शिकायत निवारण केंद्र और छठ पूजा वाले इलाकों में यातायात सुगम रखने के निर्देश दिए हैं.

छठ पूजा बिहार का प्रमुख धार्मिक त्योहार है लेकिन यह पर्व यूपी सहित देश के अन्य राज्यों में भी धूमधाम से मनाया जाता है. दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 20 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. कोविड-19 के बढ़ते संकट को देखते हुए कई राज्यों ने घाट एवं सार्वजनिक स्थल पर छठ पर्व मनाने पर रोक लगाई है. राज्य सरकार ने लोगों से छठ पर्व अपने घर पर मनाने की अपील की है.

यूपी सरकार के क्या हैं निर्देश?

  • छठ पूजा स्थल पर 2 गज की दूरी और मास्क का प्रयोग अनिवार्य है.
  • पूजा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी तैनात होंगे.
  • छठ पूजा स्थल पर महिलाओं के लिए चेंज रूम बनाए जाएंगे.
  • छठ पूजा स्थल पर डॉक्टर के साथ एम्बुलेंस तैनात रहेगी.
  • तालाबों के किनारे साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी.
  • नदी-तालाब के किनारे पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाया जाए.
  • घाटों में पानी के बहाव की समुचित व्यवस्था की जाए.
  • पूजा कार्यक्रम के आयोजकों संग मिलकर प्रशासन जरूरी इंतजाम करे.
  • नदी-तालाबों के किनारे शौचालय आदि की व्यवस्था की जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here