वाराणसीः दो दिन से लापता छात्र का मिला बैग, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार अपराह्न बेंच पर लावारिश हाल में आर्मी रंग का बैग पुलिस ने बरामद किया। सुबह पांच बजे से पड़े बैग को पुलिस ने अपराह्न तीन बजे के बाद कब्जे में लिया। बैग भेलूपुर के बैजनत्था निवासी धम्मकीर्ति गौतम का है, जो 22 अक्तूबर से लापता है। बैग से पुलिस ने धम्मकीर्ति के कपडे़ और डायरी, ट्रेन टिकट बरामद किया।

भेलूपुर पुलिस घाट पर लगे सीसी कैमरे को खंगाल रही है। भेलूपुर थाना अंतर्गत बैजनत्था निवासी राजेश गौतम के अनुसार इंटरमीडिएट में पढ़ने वाला बेटा धम्मकीर्ति 22 अक्टूबर की सुबह घर से कोचिंग जाने के लिए निकला था, दोपहर में कहा कि दोस्त के संग लखनऊ जा रहा हूं। उसके बाद से उसका मोबाइल बंद जा रहा है।

बीएचयू के आयुर्वेद संकाय में कार्यरत पिता राजेश ने पुलिस को बताया कि बेटा दुर्गाकुंड स्थित एक शिक्षण संस्थान में इंजीनियरिंग की कोचिंग करता है। भेलूपुर पुलिस के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि सुबह में बैग यहां किसने रखा और किस तरफ गया। सीसी कैमरों को खंगाला जा रहा है। 


पुलिस कमिश्नर की फटकार के बाद हरकत में आए पुलिसकर्मी

अस्सी घाट पर सुबह से ही लावारिस हाल में पड़े बैग की सूचना कई लोगों ने अस्सी पुलिस चौकी को दी। इसी बीच सुबह पांच बजे से पड़े बैग को शाम तीन बजे तक कब्जे में नहीं लिया गया तो लोगों ने पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश को ट्वीट करते हुए सूचना दी। इसके बाद भेलूपुर पुलिस को जब पुलिस आयुक्त ने फटकार लगाई तो फौरन पहुंचकर बैग को कब्जे में लिया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here