दिल्ली में हिंदू इलाकों का पानी मुस्लिम इलाकों में सप्लाई किया जा रहा: कपिल मिश्रा

दिल्ली में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। दिल्ली में पानी की समस्या कितनी बड़ी है ये तो वही जानता है जिसे टैंकर आने के बाद बाल्टी और डिब्बे लेकर उसके पीछे भागना पड़ता है। हालात ऐसे हैं कि वजीराबाद तालाब में पानी लगभग खत्म हो गया है। वहीं पानी को लेकर राजधानी में सियासत भी गर्म है।

अब वहीं दिल्ली में पानी सप्लाई को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने केजरीवाल सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। कपिल मिश्रा ने कहा है कि हिंदू इलाकों का पानी मुस्लिम इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा है कि दिल्ली में पानी के भयानक संकट का सबसे बड़ा कारण जानकार आप चौंक जाएंगे।

हिंदुओं को सजा दी जा रही

हिंदू बहुल इलाकों का पानी रोककर मुस्लिम इलाकों में एक्स्ट्रा सप्लाई की जा रही है। उन्होंने आगे कहा, हिंदुओं को लोकसभा में मोदी को वोट देने की सजा दी जा रही है। यमुना विहार, मौजपुर, गोकुलपुरी का पानी सीलमपुर, जाफराबाद, सीमापुरी में भेजा जा रहा है। आईपी एक्सटेंशन का पानी अल्लाह कॉलोनी को दिया जा रहा है। कपिल मिश्रा ने कहा कि राजेंद्र नगर, करोल बाग, आनंद पर्वत का पानी जामा मस्जिद, मटियामहल को दिया जा रहा है। बकरीद पर अतिरिक्त पानी की व्यवस्था करने के बहाने ये पानी डाइवर्ट किया गया है। धर्म के आधार पर जल बोर्ड के पानी का वितरण तुरंत रुकना चाहिए।

ध्यान भटकाने के लिए कर रहे प्रोटेस्ट

उन्होंने कहा, AAP के भ्रष्ट विधायक आज केंद्र सरकार के जल मंत्री सीआर पाटिल जी के यहां प्रोटेस्ट कर रहे हैं। दिल्ली जल बोर्ड केजरीवाल के अंडर है। यहां तक कि दिल्ली जल बोर्ड में एलजी की भी कोई भूमिका नहीं है। एक ओर केजरीवाल गैंग खास इलाकों में पानी भेजकर बाकी दिल्ली में संकट पैदा कर रहा है। वहीं दूसरी और अपनी असफलताएं से ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रोटेस्ट कर रहे हैं। ये नौटंकी अब ज़्यादा चलने वाली नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here