सरकार किसको बचाना चाहती है? नीट परीक्षा मामले में प्रियंका गांधी का शिक्षा मंत्री से सवाल

नीट परीक्षा परिणाम (NEET-UG 2024 Result) से जुड़ा विवाद थम नहीं ले रहा है. कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार बीजेपी पर हमलावर है. कांग्रेस इसे व्यापम 2.0 बता रही है. सरकार पर हमलावर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि भाजपा की नई सरकार ने शपथ लेते ही युवा के सपनों पर फिर से प्रहार शुरू कर दिया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान का जिक्र करते हुए उन पर भी हमला बोला है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने सरकार से कई सवाल किए हैं. उन्होंने पूछा है, नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ियों पर शिक्षा मंत्री का अहंकार भरा जवाब 24 लाख छात्रों और उनके अभिभावकों की चीख-पुकार की पूरी तरह से अनदेखी करता है. क्या शिक्षा मंत्री को सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्य नहीं दिखते? क्या बिहार, गुजरात में जो पुलिस कार्रवाई हुई और रैकेट पकड़े गए, सरकार उन्हें भी झूठा मानती है?

क्या 67 टॉपर को पूरे मार्क्स मिलना भी झूठ है: प्रियंका

इसी पोस्ट में प्रियंका ने आगे लिखा, क्या 67 टॉपर को पूरे मार्क्स मिलना भी झूठ है? सवाल यह है कि लाखों युवाओं और उनके माता-पिता की अनदेखी कर सरकार सिस्टम में किसको बचाना चाहती है? क्या युवाओं के सपनों को इस भ्रष्ट परीक्षा प्रणाली की भेंट चढ़ाना बंद नहीं होना चाहिए? क्या सरकार की ये जिम्मेदारी नहीं बनती कि छात्रों और अभिभावकों की बात की अनदेखी करने की बजाय शिकायतों पर गंभीरता से गौर करे और एक्शन ले?

इस मामले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार, शिक्षा मंत्री और एनटीए ने नीट घोटाले की लीपापोती चालू कर दी है. पेपर लीक नहीं हुआ तो बिहार में 13 आरोपियों को गिरफ्तार क्यों किया? क्या शिक्षा माफिया और संगठित गिरोह को पेपर के बदले 30 से 50 लाख रुपये तक के भुगतान का पटना पुलिस ने पर्दाफाश नहीं किया?

शिक्षा मंत्री का बयान घावों पर नमक छिड़कने जैसा: खेड़ा

मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अगर सरकार के मुताबिक पेपर लीक नहीं हुआ तो गिरफ्तारियां क्यों हुईं? 24 लाख युवाओं के अरमानों का सरकार ने गला घोंटा है. वहीं, पवन खेड़ा ने इस मामले को व्यापम 2.0 बताया है. उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान छात्रों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कही थी ये बात

बीते दिन शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा था कि कांग्रेस राजनीति करने के लिए छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. कांग्रेस को ये याद दिलाना दूं कि पेपर लीक रोकने और नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार इसी साल कानून पारित कर चुकी है. कांग्रेस (Congress) गलतफहमी में ना रहे कि गड़बड़ी होने पर कार्रवाई नहीं होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here