वाह रे पंजाब पुलिस: पठानकोट में आपस में भीड़े एसएचओ और एएसआई

किसी न किसी काम को लेकर पंजाब पुलिस हमेशा सुर्खियों में रहती है। एक बार फिर से पंजाब पुलिस सुर्खियों में आई है। इस बार पुलिस विभाग के दो अधिकारियों के बीच मारपीट हुई है। पठानकोट के थाना नरोट जैमल सिंह के एसएचओ ने अपने अधीन काम करने वाले कोलियां पुलिस नाके पर तैनात अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) के साथ मारपीट की गई है। घायल एएसआई को सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। जहां घायल का उपचार चल रहा है। 

पीड़ित एएसआई अर्जुन सिंह के मुताबिक रात के समय वे कोलियां पुलिस नाके पर डयूटी निभा रहा था और रात 2 बजे के करीब थाना नरोट जैमल सिंह प्रभारी सरबजीत सिंह ने नाके पर आकर बिना कुछ बताए उन पर हमला करते हुए घायल कर दिया। जिसके बाद उसके परिवार ने घायल अवस्था में सिविल में उपचार के लिए लेकर आए।

दूसरी तरफ डीएसपी हरकृष्ण ने मामले संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि एएसआई के साथ मारपीट का मामला उनके ध्यान में आ गया है और इस संबंधी उनकी ओर से एसएचओ समेत 2 मुलाजिमों को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है और आगामी जांच पुलिस की जारी है।

अस्पताल में भर्ती एएसआई अर्जुन सिंह की पत्नी ने बताया कि डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि एसएचओ सरबजीत सिंह के खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आरोपी एसएचओ के लिखित में शिकायत एसएसपी को भी दी गई है।

डीएसपी हरकृष्ण ने कहा कि अगर एएसआई अर्जुन सिंह रात में ड्यूटी के दौरान सो रहा था तो एसएचओ को लिखित में उसके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी। लेकिन, एसएचओ ने एएसआई के साथ मारपीट की है जो गलत है। इसके लिए एसएसओ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here