सीएम भजनलाल के गृह जिले में हो रहे गलत काम: सुभाष गर्ग

एनडीए के सहयोगी दल आरएलडी के विधायक सुभाष गर्ग ने राजस्थान में बीजेपी सरकार की कानून व्यवस्था पर ही सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले में उनका नाम लेकर कुछ लोग पुलिस और प्रशासन पर गलत काम करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की है कि वे अधिकारियों को निर्देश दें कि वे कानून सम्मत काम करें।

गौरतलब है कि सुभाष गर्ग पिछली गहलोत सरकार में मंत्री थे। लेकिन इसके बाद आरएलडी और बीजेपी का गठबंधन होने से वे एनडीए का हिस्सा बन गए। सुभाष गर्ग मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले से ही आते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम से मिलने का समय भी मांग रखा है।

एक्स पर लिखा…
माननीय मुख्यमंत्री श्री @BhajanlalBjp जी कृपया संज्ञान लें कि भरतपुर में कुछ लोग आपके संबंधों का डर दिखाकर पुलिस व प्रशासन पर नाजायज़ दबाव बनाकर ग़लत काम करवाने का प्रयास कर रहे हैं। आपसे अनुरोध है कि अपने स्तर पर जांच करवा कर ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ आवश्यक कार्रवाई करें तथा उच्च अधिकारियों को भी निर्देशित करें कि क़ानून सम्मत व नियमानुसार कार्य करें।मैंने व्यक्तिगत रूप से मिलकर भी अनुरोध करने के लिए समय मांग रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here