उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में युवती को दरगाह में बंधक बनाने और धर्मांतरण कराने का सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. 19 साल की एक हिंदू युवती ने आरोप लगाया है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने उसे दरगाह में 14 दिन बंधक बनाकर रखा औऱ निकाह के लिए उसका धर्मांतरण कराया. पीड़िता ने एसएसपी मुनिराज को लिखित तहरीर में ये तमाम आरोप लगाए हैं, उसने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला देहली गेट थाना क्षेत्र का है, जहां पंच विहार कॉलोनी की रहने वाली 19 वर्षीय हिंदू युवती का आरोप है कि उसकी दादी शाह जमाल दरगाह में रहती हैं. युवती को बहाने से दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के शाह जमाल में दरगाह पर बुला लिया. आरोप है कि 14 दिन तक युवती को दरगाह में बंधक बनाकर रखा गया और मुस्लिम समुदाय के युवक के साथ धर्म परिवर्तन करा कर निकाह करना चाहते थे. युवती ने बताया कि मुस्लिम समुदाय का एक युवक मुझसे शादी करना चाहता था, लेकिन वह उसे पसंद नहीं करती थी, लेकिन इसके बावजूद भी उससे निकाह के लिए आरोपियों द्वारा धर्मांतरण कराकर उसे मुसलमान बनाया गया. पीड़िता ने बताया कि इसमें उसकी दादी की भी रजामंदी थी. युवती के मुताबिक किसी तरह एक दिन दरगाह से भागकर हिंदू महासभा से जुड़े लोगों के पास गई और उन्हें आपबीती बताई, जिनकी मदद से पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरपियों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस की तरफ से इस मामले पर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है.