प्रयागराज. कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चों की तैयारियों परखने के उद्देश्य से सचिव ने शैक्षणिक पंचांग में फरवरी के तीसरे या चौथे सप्ताह में प्री बोर्ड परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं. 2021 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने की तैयारी कर रहे 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को अनिवार्य रूप से प्री बोर्ड एग्जाम भी देना होगा. बोर्ड के सौ साल के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब बोर्ड परीक्षा से पहले स्टूडेंट्स का प्री बोर्ड एग्जाम कराया जाएगा, यूपी बोर्ड ने प्री बोर्ड एग्जाम के मद्देनज़र अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
इसके तहत 9वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स का ऑनलाइन सिलेबस अगले साल 21 जनवरी तक हर हाल में पूरा करा दिया जाएगा. अगर कोरोना के खात्मे की कोई संभावना बनती है तो ऑनलाइन के साथ ही परम्परागत तौर पर क्लासेज में भी पढ़ाई कराई जा सकती है. प्री बोर्ड एग्जाम अगले साल फरवरी महीने के तीसरे हफ्ते से कराए जाने की तैयारी है. प्री बोर्ड एग्जाम कराने का मकसद स्टूडेंट्स को बदले हुए सेलेबस के मुताबिक़ बोर्ड इम्तहान की तैयारी कराना है. बोर्ड ने 18 अगस्त से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू भी करा दी है.