अमेरिका: एक चीनी शोधकर्ता गिरफ्तार, सॉफ्टवेयर से डाटा चोरी करने का है आरोप

वॉशिंगटन: अमेरिकी अधिकारियों ने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के एक चीनी शोधकर्ता को ट्रेड सीक्रेट्स चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 34 साल के हाइजो हू नाम के चीनी शोधकर्ता पर बिना अनुमति के अमेरिकी सॉफ्टवेयर से सीक्रेट डेटा चोरी करने का आरोप है. अमेरिकी न्याय विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. न्यायिक विभाग ने कहा, “वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में शोध करने वाले चीनी नागरिक हाइजो हू को गिरफ्तार किया गया, जब ट्रेड सीक्रेट्स चोरी करने का आरोप लगने के बाद वह चीन भागने की कोशिश कर रहा था.”

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारियों को नियमित जांच में पता चला कि चीनी नागरिक हाइजो हू ने रिसर्च से जुड़े सोफ्टवेयर कोड को अपने कब्जे में लिया है, जिसके पास वह अधिकार नहीं था. वर्जीनिया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने सालों तक रिसर्च करके उन परिणामों को हासिल किया था. लेकिन चीनी नागरिक उन अहम जानकारियों को चोरी करके 25 अगस्त, 2020 को चीन जाने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसपर आरोप है कि वह अमेरिका में कई सालों से बड़े पैमाने पर जासूसी का काम कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here