उत्तराखंड:आर्थिक मदद के लिए बचे दो दिन, कर्मिशयल ड्राइवर व कंडेक्टर करें आवेदन

कॉमर्शियल वाहनों के ड्राइवर और कंडक्टरों के पास अब एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता लेने के लिए दो दिन शेष बचे हैं। 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आर्थिक मदद सिर्फ उन्हीं ड्राइवर और कंडक्टरों को मिलेगी, जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया हो।

कोरोना काल में हुए नुकसान को देखते हुए सरकार ने कॉमर्शियल वाहन बस, टैक्सी, मैक्सी, ऑटो, विक्रम के ड्राइवर और कंडक्टरों को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। 15 अगस्त तक प्रदेश भर में सिर्फ 13 हजार ड्राइवर और कंडक्टरों ने आवदेन किया था।

जबकि परिवहन विभाग ने 90 हजार ड्राइवर-कंडक्टरों के आवेदन की उम्मीद जताई थी। इसके बाद विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी थी। आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि 15 सितंबर तक ड्राइवर-कंडक्टर आवेदन कर सकते हैं। हमारे पास अब तक जो आवेदन आए हैं, उनको सत्यापित कर सूची जिला प्रशासन को भेजी गई है। आर्थिक मदद पर्यटन विभाग की ओर से दी जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here