कैप्टन ने बादलों पर दागे 10 सवाल,कृषि बिलों के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप

सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बादलों पर कृषि बिलों के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बादल खो चुके सम्मान की बहाली के लिए एक के बाद एक झूठ बोल रहे हैं। कैप्टन ने बादलों का पर्दाफाश करने के लिए उनसे 10 सवालों के जवाब मांगे हैं।

  • 1. क्या अध्यादेशों के लोकसभा में पेश होने तक आप दोनों ने एक बार भी इन्हें किसान विरोधी करार दिया?’
  • 2. क्या हितधारक के सलाह के बिना अध्यादेशों को जारी करते समय हरसिमरत केंद्रीय कैबिनेट में नहीं थी, जबकि अब हरसिमरत कह रही हैं कि केंद्र ने इन हितधारकों से सलाह करने की मांग नहीं मानी इसलिए इस्तीफा दिया?
  • 3. क्या हरसिमरत ने इस्तीफा देने तक एक बार भी किसानों को बताया कि वह उनकी चिंताओं का हल करने के लिए केंद्र को मनाने की कोशिश कर रही हैं?’’
  • 4. ‘‘हरसिमरत बादल यदि नए कानूनों का किसानों पर हानिकारक प्रभाव पड़ने के बारे में फिक्रमंद हैं तो वह इन चिंताओं को किसानों की क्यों बता रही हैं? क्या उनका अब भी मानना है कि यह घातक कानून किसान समर्थकीय होंगे जबकि उलट उसके द्वारा किसानों के सामने इसको गलत ढंग से पेश करने की कोशिश की जा रही है?
  • 5. शिअद अब भी एनडीए का सहयोगी क्यों है जैसे कि हरसिमरत ने खुद माना है, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के सामने उसके द्वारा रखी गई चिंताओं को सुलझाने में वह नाकाम रहे?
  • 6. क्या आप एक भी किसान समर्थकीय पहलकदमी का जिक्र कर सकते हो जो पिछले छह सालों में आपने केंद्र की भाजपा सरकार से लागू करवाई हो?
  • 7. क्या सुखबीर ने मेरे द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा था कि ऑर्डीनेंस किसान विरोधी नहीं हैं और बल्कि इनका किसानों को फायदा होगा?
  • 8. क्या आप दोनों में से कोई भी उच्च स्तरीय समिति की मीटिंगों में उपस्थित था जिस समिति पर आप मेरी सरकार के स्टैंड और जवाब बारे बेहूदा दावे कर रहे हो?
  • 9. आप और आपकी पार्टी ने कांग्रेस पार्टी के 2019.के लोकसभा के मेनिफेस्टो और 2017 के पंजाब कांग्रेस के मेनिफेस्टो में दर्ज कृषि से सम्बन्धित मुख्य हिस्सों को जानबूझकर और बुरी नीयत के साथ अनदेखा क्यों किया?
  • 10. क्या आप यह मानते हो कि झूठ को दोहराने से आप उनको सच्चाई की तरह कह सकोगे और किसानों को मूर्ख बनाओगे जिनका जीवन आपके 10.सालों के कुशासन के मार्ग पर धकेलने को आपकी पार्टी जिम्मेदार है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here