छत्तीसगढ़: से जुड़ी प्रणब मुखर्जी की यादें,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया दुख

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) ने पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) के निधन पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने प्रणब मुखर्जी के निधन को राष्ट्र के लिए अपूरनीय क्षति बताया. साथ ही सीएम बघेल ने इस दुख की घड़ी में परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है.उन्होंने अपने शोक सन्देश में कहा है कि प्रणब मुखर्जी ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में देश की उन्नति और समाज के हर वर्ग के हित के लिए कार्य करते हुए अपना अभूतपूर्व योगदान दिया. उनका निधन राष्ट्रीय क्षति है. इस कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा.

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की यादें छत्तीसगढ़ से भी जुड़ी हुई हैं. उन्होंने साल 2007 में विदेश मंत्री रहते हुए राजधानी रायपुर में नवीन पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन किया था. राष्ट्रपति के पद पर रहते हुए साल 2012 में 6 और 7 नवम्बर 2012 को दो दिवसीय यात्रा के दौरान राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने वे छत्तीसगढ़ आए थे. इस दौरान उन्होंने नए मंत्रालय परिसर का उद्घाटन, स्वामी विवेकानन्द हवाई अड्डा रायपुर में नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया था. प्रणब मुखर्जी अपनी इस यात्रा के दौरान छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिला नारायणपुर में जनजाति कल्याण विभाग के 500 सीटर छात्रावास और रामकृष्ण मिशन आश्रम के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन की आधारशिला रखी थी.  प्रणब मुखर्जी 26 जुलाई 2014 को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर के स्वर्ण जयंती दीक्षांत समारोह और 17 अप्रैल 2015 को भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) रायपुर के चतुर्थ दीक्षांत समारोह में भी शामिल हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here