छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाई जा रही ईद

देशभर में आज धूमधाम से ईद का पर्व मनाया जा रहा है। सुबह मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई। लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सभी मस्जिदों और ईदगाहों में आज नमाज अदा की गई।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ईदगाह पहुंचकर ईद की बधाई दी है। लोगों से गले मिलकर उन्हें शांति और सौहार्द्र के इस पर्व की शुभकामनाएं दी है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा रायपुर महापौर एजाज ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम सभापति प्रमोद दुबे सहित कई लोग भी ईदगाह पहुंचकर लोगों को शुभकामनाएं दी है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट पर भी दी बधाई

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि आपसी भाईचारे सौहार्द्र और अमन के त्योहार ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद। यह त्यौहार ऊंच-नीच छोटे बड़े का भेदभाव बुलाकर परस्पर प्रेम,भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है। हम सब इस अवसर पर तरक्की, खुशहाली और अमन चैन की दुआ करते हैं।

शुक्रवार को पढ़ी गई रमजान की अलविदा नमाज
शुक्रवार को दिन में रमजान के महीने की अलविदा नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा ईद की जमकर खरीददारी भी हुई। सेवइयां, चूड़ियों और कपड़ों आदि की दुकानों पर जमकर भीड़ लगी रही। मेंहदी लगाने वालों की दुकानों पर भी खूब भीड़ रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here