नकली ऑयल की फैक्ट्री पर छापा,भरे मिले कई ड्रम, 7 हजार लीटर ऑयल जब्त

। फैक्ट्री में 7 हजार लीटर नकली ऑयल और नामी कंपनियों का खाली पैकिंग मैटेरियल भी मिला है। पुलिस ने टाटा, सर्वो, केस्ट्रॉल सहित अन्य कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री की गोदाम खुलवाई और नकली उत्पादों का बारीकी से मुआयना किया। जब्त किए गए स्टाक में केस्ट्रॉल, सर्वो व टाटा कंपनी का 20 लीटर पैक बाल्टी, रिलायंस की डॉक्टर फिक्सिट के सैकड़ों कार्टूनों में हजारों लीटर तैयार पैक मटेरियल मिला है।

कबाड़ियों और मैकेनिकों की दुकानों में खाली हुए नामी कंपनी के एक लीटर पैकिंग के डिब्बे भी गोदाम में मिले हैं। आरोपी यह खाली डिब्बे तीन से चार रुपए में खरीद लेता था और नकली ऑयल पैक कर सौ रुपए में बेचता था। पुलिस ने आरोपी बालाजी वार्ड निवासी विनोद जैन चंद्रभान जैन पर धारा 481, 482, 483, 486, 487, 488, 489, 420 व कॉपी राइट एक्ट की धारा 51ए, 52, 53, 56, 63, 65, 68 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

। फैक्ट्री में 7 हजार लीटर नकली ऑयल और नामी कंपनियों का खाली पैकिंग मैटेरियल भी मिला है। पुलिस ने टाटा, सर्वो, केस्ट्रॉल सहित अन्य कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री की गोदाम खुलवाई और नकली उत्पादों का बारीकी से मुआयना किया। जब्त किए गए स्टाक में केस्ट्रॉल, सर्वो व टाटा कंपनी का 20 लीटर पैक बाल्टी, रिलायंस की डॉक्टर फिक्सिट के सैकड़ों कार्टूनों में हजारों लीटर तैयार पैक मटेरियल मिला है।

कबाड़ियों और मैकेनिकों की दुकानों में खाली हुए नामी कंपनी के एक लीटर पैकिंग के डिब्बे भी गोदाम में मिले हैं। आरोपी यह खाली डिब्बे तीन से चार रुपए में खरीद लेता था और नकली ऑयल पैक कर सौ रुपए में बेचता था। पुलिस ने आरोपी बालाजी वार्ड निवासी विनोद जैन चंद्रभान जैन पर धारा 481, 482, 483, 486, 487, 488, 489, 420 व कॉपी राइट एक्ट की धारा 51ए, 52, 53, 56, 63, 65, 68 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

व्यापारी ने दिल्ली में जाकर सीखी थी नकली ऑयल को पैक करने की तकनीक
केस्ट्रॉल कंपनी के सेल्स अधिकारी अमित जग्गी, इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के विपणन प्रबंधक विनय कुमार सिंह, हटा एसडीओपी नितेश पटेल, नगर निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक प्रदीप चौधरी और एएसआई मेहताब सिंह पटेरा मार्ग पर स्थित महर्षि विद्या मंदिर के बाजू में संचालित नकली ऑयल गोदाम पर पहुंचे।

व्यापारी ने दिल्ली में जाकर सीखी थी नकली ऑयल को पैक करने की तकनीक
केस्ट्रॉल कंपनी के सेल्स अधिकारी अमित जग्गी, इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के विपणन प्रबंधक विनय कुमार सिंह, हटा एसडीओपी नितेश पटेल, नगर निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक प्रदीप चौधरी और एएसआई मेहताब सिंह पटेरा मार्ग पर स्थित महर्षि विद्या मंदिर के बाजू में संचालित नकली ऑयल गोदाम पर पहुंचे।

। फैक्ट्री में 7 हजार लीटर नकली ऑयल और नामी कंपनियों का खाली पैकिंग मैटेरियल भी मिला है। पुलिस ने टाटा, सर्वो, केस्ट्रॉल सहित अन्य कंपनियों के अधिकारियों की मौजूदगी में फैक्ट्री की गोदाम खुलवाई और नकली उत्पादों का बारीकी से मुआयना किया। जब्त किए गए स्टाक में केस्ट्रॉल, सर्वो व टाटा कंपनी का 20 लीटर पैक बाल्टी, रिलायंस की डॉक्टर फिक्सिट के सैकड़ों कार्टूनों में हजारों लीटर तैयार पैक मटेरियल मिला है।

कबाड़ियों और मैकेनिकों की दुकानों में खाली हुए नामी कंपनी के एक लीटर पैकिंग के डिब्बे भी गोदाम में मिले हैं। आरोपी यह खाली डिब्बे तीन से चार रुपए में खरीद लेता था और नकली ऑयल पैक कर सौ रुपए में बेचता था। पुलिस ने आरोपी बालाजी वार्ड निवासी विनोद जैन चंद्रभान जैन पर धारा 481, 482, 483, 486, 487, 488, 489, 420 व कॉपी राइट एक्ट की धारा 51ए, 52, 53, 56, 63, 65, 68 ए के तहत मामला दर्ज किया है।

व्यापारी ने दिल्ली में जाकर सीखी थी नकली ऑयल को पैक करने की तकनीक
केस्ट्रॉल कंपनी के सेल्स अधिकारी अमित जग्गी, इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के विपणन प्रबंधक विनय कुमार सिंह, हटा एसडीओपी नितेश पटेल, नगर निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक प्रदीप चौधरी और एएसआई मेहताब सिंह पटेरा मार्ग पर स्थित महर्षि विद्या मंदिर के बाजू में संचालित नकली ऑयल गोदाम पर पहुंचे।

व्यापारी ने दिल्ली में जाकर सीखी थी नकली ऑयल को पैक करने की तकनीक
केस्ट्रॉल कंपनी के सेल्स अधिकारी अमित जग्गी, इंडियन ऑयल काॅरपोरेशन के विपणन प्रबंधक विनय कुमार सिंह, हटा एसडीओपी नितेश पटेल, नगर निरीक्षक राजेश बंजारे, उप निरीक्षक प्रदीप चौधरी और एएसआई मेहताब सिंह पटेरा मार्ग पर स्थित महर्षि विद्या मंदिर के बाजू में संचालित नकली ऑयल गोदाम पर पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here