पाक ने भारतीय नागरिक किया रिहा ,कुछ भी बोल नहीं पा रहा

पाकिस्तान ने सोमवार को एक भारतीय नागरिक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सौंप दिया है। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के गांव माहना, थाना नई गढ़ी के रहने वाले इस युवक का नाम अनिल है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने मानसिक व शारीरिक रूप से अनिल कुमार को प्रताड़ित किया। यही वजह है कि अनिल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 

अटारी सड़क सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो ठीक ढंग से बातचीत नहीं कर सका। बीएसएफ और इमीग्रेशन अधिकारियों ने उसके दस्तावेज की जांच की और उसका मेडिकल टेस्ट करवाया। अटारी सड़क सीमा पर तैनात प्रोटोकॉल अधिकारी अरुण पाल ने बताया कि दो दिन पहले पाकिस्तान रेंजर ने सूचना दी थी कि एक भारतीय कैदी को सोमवार को रिहा किया जा रहा है। उसे स्कूल में क्वारंटीन किया गया है। अनिल कुमार यह बताने में असमर्थ है कि वह पाकिस्तान कब गया, कैसे गया। उसके घर के पते पर संपर्क किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here